InsiderLive: बिहार के खगड़िया सदर प्रखंड के प्रमुख और उप प्रमुख चुनाव के दौरान सदर अनुमंडल कार्यालय के बाहर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई।
दरअसल प्रमुख पद के प्रत्याशी काजल कुमारी और दूसरी प्रत्याशी संगम कुमारी के समर्थकों के बीच मारपीट हुई लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया। वहीं सदर अनुमंडल कार्यालय के बाहर तनाव का माहौल अब भी बना हुआ है। इनसब के बीच प्रमुख पद की प्रत्याशी संगम कुमारी के समर्थक पंचायत समितियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह सदर SDM पर अवैध मत को वैध मत कराने और पक्षपात करने का आरोप लगा दिया। बता दें की अभी भी प्रमुख और उप-प्रमुख का चुनाव प्रक्रिया जारी है। सूत्रों के मुताबिक काजल कुमारी और संगम कुमारी के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है। आपको बता दें कि कुल 34 पंचायत समिति सदस्यों में से 32 सदस्यों ने ही आज यानि 27 दिसंबर, सोमवार को उपस्थिति दर्ज कराई है।