नरकटियागंज में जमीन रजिस्ट्री के नाम पर एक व्यक्ति से लगभग 18 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में लौरिया थाना के सिसवनिया वृत्ति टोला गांव निवासी उपेंद्र पाठक ने शिकारपुर थाने में आवेदन दिया है। जिसमें उसने अपने परिचित हरदिया गांव निवासी चंद्र मणि राय व कमल किशोर तिवारी को नामजद किया है।
ये है पूरी घटना
उपेंद्र पाठक ने बताया कि एक भूखण्ड खरीद को लेकर वह कमलकिशोर तिवारी के पास ले गया। वहां लौरिया रोड के एक भूखंड को लेकर बातचीत हुई और उसने जमीन के एवज में उसे बारी बारी से लगभग 18 लाख रुपए दे दिए। छह महीने बाद रजिस्ट्री की बात तय हुई थी। रजिस्ट्री के समय आरोपित टाल मटोल करने लगे। रजिस्ट्री के दिन वह रजिस्टार आफिस भी पहुँच गया।किन्तु आरोपित जमीन रजिस्ट्री करने नही आए। उसने बताया है कि आरोपितों ने उससे पैसे लेकर धोखाधड़ी की है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।उसके बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।