अंकिता ह’त्या’ कांड मामले को लेकर राजनीति अब शुरु हो गयी है। इसे लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों ही हेमंत सरकार पर हमलावर है तो वहीं अब इस मामले में राज्य के मुख्यमंत्री का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आजकल समाज में कई तरह की बुरी घटनाएं घट रहीं हैं। यह वारदात दिल तोड़ने वाली है और कानून अपना काम कर रहा है। हमारी पूरी कोशिश है कि आरोपी को जल्द से जल्द सजा मिले। बता दें कि दुमका जिले के टाउन थाना में शाहरुख नामक व्यक्ति द्वारा बीते मंगलवार को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था।
ऐसे अपराधियों को क्षमा नहीं किया जा सकता
आगे सीएम ने कहा है कि ऐसे अपराधियों को क्षमा नहीं किया जा सकता। इनको कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए मौजूदा कानूनों को और कड़ा किया जाना चाहिए। सीएम के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया है कि ” अंकिता बिटिया को भावभीनी श्रद्धांजलि। अंकिता के परिजनों को रु 10 लाख की सहायता राशि के साथ इस घृणित घटना का फ़ास्ट ट्रैक से निष्पादन हेतु निर्देश दिया है। पुलिस महानिदेशक को भी उक्त मामले में एडीजी रैंक अधिकारी द्वारा अनुसंधान की प्रगति पर शीघ्र रिपोर्ट देने हेतु निर्देश दिया है।