इस वक्त की बड़ी खबर BJP के विधान पार्षद(MLC) देवेश कुमार से जुड़ी हुई सामने आ रही है। देवेश कुमार की मुशकिलें बढ़ सकती है। उनकी जांच रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि हो गई है। फिलहाल उनकों जमानत मिल गई है। उन्होंने शराब पीने वाली बात से साफ इनकार करते हए आरोपों को राजनीतिक षड्यंत्र बताया।
देवश कुमार ने दी सफाई
BJP के विधान पार्षद(MLC) देवेश कुमार ने कहा कि उनपर जो भी आरोप लगाए गए हैं वो पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि मैं शराब पीता ही नहीं हूँ। चूँकि बिहार में राजनीतिक परिस्थितियां बदल गई है इसलिए सुनायोजित ढंग से उनपर आरोप लगाया गया है। उन्होंने बताया कि वो एक दोस्त की मदद करने गए हुए थे। और कानून का भी पूरा सहयोग किया है। खुद को निर्दोष बताते हुए उन्होंने कहा कि कानून के दायरे में जो भी काम होगा वो करेंगे।
ये है पूरी घटना
महीने भर पहले BJP के विधान पार्षद(MLC) देवेश कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह पाटलिपुत्र थाना इलाका स्थित अटल पथ पर कुछ लोगों के साथ बहस करते दिख रहे थे। जिसके बाद उन पर आरोप लगा कि वो उस वक्त शराब के नशे में थे। उनकी गाड़ी दूसरे के गाड़ी से टक्कर हुई थी मौके पर पहुंची पुलिस इन सभी को थाने ले गई थी । उस वक्त उनके ड्राइवर की जांच में शराब पीने की बात सामने आई थी। मगर देवेश कुमार ने ब्रेथ एनिलाइजर से जांच करने से मना कर दिया था । तब पुलिस ने उनका ब्लड सैंपल लिया और जांच के लिए भेजा। जांच रिपोर्ट से ये पता चला की देवेस कुमार भी शराब के नशे में थे।