अंकिता हत्याकांड का केस को सीजेएम दुमका की अदालत से प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायालय प्रकाश चंद्रा की अदालत में ट्रांसफर कर दिया गया है। केस में त्वरित सुनवाई हो इसलिए ऐसा किया गया है। इस केस को विशेष अदालत में ट्रांसफार करने के साथ केस से जुड़े सभी दस्तावेज भी वहीं भेज दिए गए।
पुलिस ने अदालत से 72 घंटे की पुलिस रिमांड पर लिया है
दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि मुख्य आरोपी शाहरुख और उसके सहयोगी नईम उर्फ छोटू को पुलिस ने अदालत से 72 घंटे की पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस रिमांड में दोनों से पूछताछ कर यह जानकारी ली जाएगी कि अंकिता हत्याकांड में और कितने लोग शामिल हैं? मामले में दुमका नगर थाना में भारतीय दंड विधान की धारा 302,34 और 120 बी और पॉक्सो एक्ट की धारा 12 के तहत प्राथमिकी (कांड संख्या 200/22) दर्ज की गई है।
अंकिता पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी गई थी
23 अगस्त को दुमका के जरुवाडीह की अंकिता पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी गई थी। रिम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में दो आरोपियों शाहरुख और नईम उर्फ छोटू को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। दुमका नगर थाना में भारतीय दंड विधान की धारा 302, 34 और 120बी और पोक्सो एक्ट की धारा 12 के तहत प्राथमिकी (कांड संख्या 200/22) दर्ज की गई है।