चतरा के हंटरगंज थाना क्षेत्र में विगत 5 अगस्त को घटित नाबालिग व उसकी मां पर सिरफिरे आशिक के द्वारा एसिड अटैक के हाई प्रोफाइल मामले में अब पुलिस पूरी तरह सख्त नजर आ रही है। मामले में मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप और लगातार बढ़ते राजनीतिक दबाव के बीच आरोपी सनकी संदीप भारती को स्पीडी ट्रायल के तहत सख्त सजा दिलाने की दिशा में पुलिस ने काम शुरू कर दिया है। एसपी राकेश रंजन ने मामले में बड़ा बयान दिया है। कहा है कि मामले की जांच प्रक्रिया अंतिम चरण में है। दोषी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य के साथ मजबूती से चार्जशीट कोर्ट भेजा जा रहा है। ताकि उसे सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके।
बच्ची का 45 प्रतिशत शरीर झुलस गया है
एसपी ने कहा है कि फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से आरोपी को सजा दिलाने की दिशा में न्यायालय से अपील भी करेंगे। उन्होंने कहा है कि समाज में इस तरह के विकृत मानसिकता के लोगों के लिए कोई जगह नहीं है। अगर कोई ऐसी घटना को अंजाम देने की हिमाकत करता है तो उसे सख्त से सख्त सजा भी भुगतनी पड़ेगी। गौरतलब है कि विगत 5 अगस्त को हंटरगंज थाना क्षेत्र में सनकी प्रेमी ने घर मे सो रही नाबालिग व उसकी माँ पर एसिड अटैक किया था। जिसमे जहां बच्ची का 45 प्रतिशत शरीर झुलस गया है वहीं उसकी एक आंख भी पूरी तरह खराब हो चुकी है। जबकि उसकी माँ के शरीर मे भी गंभीर जख्म हो गए थे।
पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया था
हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले में सनकी आरोपी को चंद घंटों के भीतर ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया था। वहीं पीड़िता की आर्थिक सहायता करते हुए उसे तत्काल रिम्स में भर्ती कराया था। जहां से मुख्यमंत्री के निर्देश पर एयरलिफ्ट कर गंभीर रूप से झुलसी पीड़िता को इलाज के लिए अब दिल्ली भेजा गया है।