चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र का ढेबो और बेला गांव आज एक बार फिर काफी चर्चा में है। दरअसल बेला गांव के संदीप भारती नामक एक सनकी प्रेमी ने विगत 5 अगस्त की रात अपनी माँ के साथ घर मे सो रही ढेबो गांव नाबालिक काजल कुमारी पर एक तरफा प्यार में तेजाब फेंक दिया था। जिससे मां और नाबालिग बेटी दोनों गंभीर रूप से झुलस गई थी। काजल के शरीर का 45% भाग जल गया था वही उसका एक आंख भी खराब हो गया है। जिसके बाद हंटरगंज पुलिस ने आनन-फानन में सूचना मिलते ही मां बेटी को ग्रामीणों के सहयोग से उपचार के लिए स्वास्थ्य उप केंद्र में भर्ती कराया था।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने दोनों को मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया। वहां भी समुचित इलाज नहीं मिलने की स्थिति में पुलिस ने दोनों को झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के बर्न वार्ड में भर्ती कराया था। लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होने की स्थिति में अब उसे राज्य सरकार ने एयरलिफ्ट कर एम्स में भर्ती कराया है। साथ ही पुलिस ने जानकारी मिलते ही चंद घंटों के भीतर आरोपी सनकी प्रेमी संदीप भारती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वह नाबालिग काजल से एकतरफा प्रेम करता था। जिसका काजल के साथ-साथ उसके परिजनों के द्वारा विरोध किया जा रहा था। इसे लेकर लड़की को शिरफिरे आशिक के द्वारा बार-बार धमकी भी दिया जा रहा था। जिसकी सूचना पूर्व में भी हंटरगंज थाना पुलिस को परिजनों ने दी थी।
ग्रामीण शिरफिरे आशिक संदीप को फांसी देने की कर रहे हैं मांग
इधर एसिड अटैक का यह हाई प्रोफाइल मामला अब धीरे-धीरे तूल पकड़ते जा रहा है। पीड़ित के परिजन और ग्रामीण शिरफिरे आशिक संदीप को फांसी देने की मांग कर रहे हैं। वहीं शिरफिरे आशिक संदीप के गांव वाले भी सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा है कि उसके ऐसे जघन्य कृत्य से न सिर्फ गांव की बदनामी हुई है बल्कि वे लोग कहीं मुंह दिखाने लायक भी नहीं रहे हैं। पीड़िता ने भी आरोपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
अगर न्याय नहीं मला तो कानून से उठ जाएगा भरोसा
पीड़िता के पिता ने सिरफिरे संदीप को सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए फांसी की सजा दिलाने की मांग की है। कहा है कि अगर सरकार आरोपी संदीप पर कार्रवाई नहीं करती है तो हमलोगों का न्याय से भरोसा उठ जाएगा। कहा कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा इलाज के लिए दो लाख रुपये सहायता राशि दी गई है। सरकार और जिला प्रशासन की ओर से भरपूर सहयोग मिल रही है। इसी का परिणाम है कि आज बेहतर इलाज के लिए एयर लिफ्ट कर जिंदगी और मौत से जूझ रही मेरी बेटी को एम्स में भर्ती कराया गया है।
मामले में ग्रामीणों ने भी सिरफिरे संदीप को सख्त से सख्त सजा डेते हुए फांसी की सजा देने की मांग की हैं। ग्रामीणों ने कहा है कि अगर सरकार इस मामले पर सख्त से सख्त कार्रवाई करती है तो ऐसे जघन्य कृत व अपराध करने वाले मानसिक रोगियों का कृत करने से पहले रूह तक कांप उठेगी।
फास्ट ट्रेक कोर्ट से जल्द न्याय होगा, राकेश रंजन
हालांकि इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान राकेश रंजन ने फास्ट ट्रेक कोर्ट से आरोपी संदीप को सजा दिलाने की बात कही है। कहा है कि पुलिस मामले में हर संभावित पहलू की गहनता से पड़ताल करते हुए पूरे साक्ष्य के साथ न्यायालय में चार्जशीट कर रही है। न्यायालय से स्पीडी ट्रायल के तहत आरोपी किस सजा बिंदु पर विचार करने की अपील की जाएगी।