चाइल्डलाइन सब सेंटर बेतिया की टीम ने बगहा स्टेशन पर खड़ी सत्याग्रह से तीन बाल मजदूरों को मुक्त कराया है। तीनों बच्चे अलग-अलग राज्यों में मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। इन तीनों बच्चों की पहचान भी कर ली गई है । तीनों बच्चे योगापट्टी थाना के नौतनवा गांव निवासी हैं । पहले का नाम धनीलाल कुमार जिसकी उम्र 12 वर्ष है । वहीं दूसरे का नाम सोमा कुमार है जिसकी उम्र 13 वर्ष है और तीसरे का नाम भरोस कुमार है जसकी उम्र 14 वर्ष है।
बच्चों को भेजा गया चाईल्ड होम
प्रथम संस्था के जिला कोऑर्डिनेटर अमरपाल सिंह ने बताया गया कि बच्चों का फिटनेस तथा कोरोना जांच कराने के बाद सीडब्ल्यूसी बाल कल्याण समिति के पीठ के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने पीठ के निर्देश पर बच्चों को चाइल्ड होम में भेजा जाएगा। वहीं प्रथम संस्था ब्लॉक कोऑर्डिनेटर बगहा के शुभम कुमार ने बताया गया टीम अधिक से अधिक बच्चों को जागरूक करेंगे तथा उन्हें बाल मजदूरी नहीं करने देंगे। टीम का अभियान आगे भी जारी रहेगा। बाल मजदूरों.मुक्त कराने के दौरान चाइल्डलाइन सब सेंटर के चंदन कुमार समेत अन्य कर्मी उपस्थित रहे।