[Team Insider] बेरमो के सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह खुली खदान और रेलवे साइडिंग में पोस्टर चिपकाकर दहशत फैलाने के उद्देश्य एक राउंड फायरिंग की गई है। यह घटना सोमवार की रात की बताई जा रही है।बोकारो एसपी चंदन झा ने इस घटना की जांच की बात कही है। घटना के बाद खासकर वहां कार्यरत कामगारों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।
9 वर्दी धारी हथियार से थे लैस
जानकारी के अनुसार तीन बाइक पर सवार नौ वर्दी पहने लोगों ने कथारा क्षेत्र के जारंगडीह खुली खदान अस्त्र शास्त्र से लैस होकर पहुंचे थे और खुली खदान में पोस्टर चिपका कर कर्मियों को धमकाया है। साथ हीं वहां खड़ी वाहन के आगे शीशा में एक फायरिंग भी की गई है। वर्दी धारियों ने जारंगडीह रेलवे साइडिंग जाकर पोस्टर चिपकाया है।
जांच में जुटी पुलिस
वंही खुली खदान के प्रत्यक्ष सीसीएल कर्मियों के अनुसार उन्हें चुपचाप बैठे रहने की धमकी दी गयी। कर्मियों के अनुसार सब हथियार से लैस थे।चिपकाये गये पोस्टर में निवेदक में उत्तरी छोटानागपुर जोनल कमिटी NSPM न्यू सशस्त्र पीपुल्स मोर्चा लिखा गया है। इसको लेकर बोकारो एसपी चंदन झा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना माओवादियों द्वारा किया गया है या शरारती तत्वों द्वारा दहशत फैलाने को लेकर किया गया है। इसकी जांच की जा रही है।