बिहार में जातिगत जनगणना और नगर निकाय स्तरीय चुनाव होने वाला है. इसी बीच दोनों अहम चीजों को धयान में रखते हुए जातिगत जनगणना जो सितंबर में होने वाला था और चुकी वह नगर निकाय चुनाव के महीने से टकरा रहा है तो अब जनगणना को अक्टूबर में लेने का निर्णय लिया गया है.
जनगणना ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में होगी
बता दें की जातिय आधारित जनगणना ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन मोड में भी होना है. जिसके लिए एप बनाया जा रहा है. इस एप को सितंबर क तैयार कर लिया जाएगा. बनाए जाने वाले इस एप में प्रगणक परिवार की पूरी डिटेल देंगे. इसके साथ ही राज्य में गणना कराने के लिए जिलास्तर पर हर 700 की जनसंख्या पर एक गणक ब्लॉक तैयार करना है। वही जिला स्तर पर इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके साथ ही प्रत्येक वार्ड एवं पंचायत क्षेत्र में प्रति 700 की जनसंख्या पर एक चार्ज बनाया जा रहा है। साथ में अगर किसी भी वार्ड क्षेत्र की 2500 से अधिक आबादी है, तो यहां इस फॉर्मूला के आधार पर चार चार्ज बनाए जाएंगे और प्रत्येक चार्ज के लिए एक निश्चित जगह निर्धारित कर दी जाएगी।