कैश कांड में पकड़े गए कांग्रेस के तीनों विधायकों को कोलकाता हाई कोर्ट ने सशर्त झारखंड जाने की अनुमति दे दी है। विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल को कोलकाता हाईकोर्ट से सशर्त झारखंड आने की इजाजत मिली है। हालांकि उन्हें 24 घंटे में कोलकाता लौटना होगा। इससे पहले सीआईडी जांच में सहयोग के लिए कोलकाता में रह रहे विधायकों ने हाई कोर्ट से विधायी कार्यों और विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होने के लिए झारखंड जाने की अनुमति मांगी थी। लेकिन झारखंड विधानसभा का काम पूरा होने के बाद इन्हें कोलकाता वापस जाना ही होगा। इसके लिए उन्हें झारखंड विधानसभा का पत्र भी दिखाना होगा इस काम के अलावा और किसी काम के लिए इन्हें झारखंड में रहने की इजाजत नहीं है।
49 लाख रुपये के साथ हावड़ा में हुए थे गिरफ्तार
गौरतलब है कि तीनों विधायक 49 लाख रुपये के साथ हावड़ा में गिरफ्तार हुए थे। कोर्ट ने यह भी शर्त रखी है कि अगर सीआइडी की टीम सम्मन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाती है तो उन्हें चौबीस घंटे के भीतर हाजिर होना होगा। हाई कोर्ट ने उन्हें 17 अगस्त को सशर्त जमानत दे दी थी। शर्त यह थी कि वे झारखंड नहीं जा सकते हैं। उन्हें कोलकाता में ही रहना होगा। लेकिन हाल ही में उन तीनों विधायकों ने कोर्ट को बताया कि विधानसभा में उनके कई काम हैं। यह पत्र झारखंड विधानसभा से भी आया है।
उन्होंने अदालत से अपील की कि उन्हें बकाया काम पूरा करने की अनुमति दी जाए। इस अर्जी को देखते हुए खंडपीठ ने सोमवार को आदेश दे दिया कि विधायक कोलकाता छोड़कर विधानसभा के कामकाज में शामिल होने के लिए झारखंड जा सकते हैं। हालांकि बताया गया है कि पड़ोसी राज्य की विधानसभा से पत्र मिलने पर ही वे जा सकेंगे।