इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के हाजीपुर से सामने आ रही है। जहाँ रेलवे स्क्रैप घोटाले मामले में ED ने बड़ी करवाई की है। ED ने रेलवे अधिकारी चंदेश्वर यादव की संपत्ति जब्त कर ली है। ED ने चंदेश्वर यादव की पत्नी के नाम पर हाजीपुर के मदारपुर में खरीदी गई जमीन को जब्त किया है। रेलवे अधिकारी चंदेश्वर यादव घोटाले में संलिप्त थे। फिलहाल वो जेल में बंद हैं।
साल 2013 में हुआ था घोटाला
जिस रेलवे स्क्रैप घोटाले मामले को लेकर ED ने ये करवाई की है ये घोटाला साल 2013 में हुआ था। बता दें की जमालपुर रेल इंजन कारखाने में तैनात बड़े अधिकारियों और ठेकेदारों ने आपसी मिलीभगत से करोड़ो रुपय के स्क्रैप का घोटाला किया था। उस वक्त कारखाने में सीनियर सेक्शन इंजिनियर के पद पर चंदेश्वर यादव ही तैनात थे। इस घोटाले मामलें में शुरुवाती जांच की गई फिर मामला CBI को सौंप दिया गया। अब ED ने अधिकारियों के संपत्ति की जांच शुरू कर दी है और अवैध पाए जाने पर जब्त भी कर रही है।