झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने धनबाद सर्किट हॉउस में कुछ अटपटा बयान दे डाला। उन्होंने कहा है कि राज्यपाल राज्य के लिए लाट साहब होते हैं, उनके ऊपर कोई टीका टिप्पणी मैं नहीं कर सकता। उन्होंने मीडिया को यह बयान उस वक्त दिया जब उनसे पूछा गया कि राज्यपाल ने चुनाव आयोग की चिट्ठी पर अब तक चुप्पी साध रखी है इस पर उनका क्या मंतव्य है।
सरकार के पास विधायकों की संख्या बल की कमी नहीं
अध्यक्ष ने यह भी कहा कि सरकार के पास विधायकों की संख्या बल की कमी नहीं है ऐसे में ऊहापोह की स्थिति आने की कोई गुंजाइश ही नहीं बनती। कुछ लोगों ने कृत्रिम तरीके से ऐसी स्थिति बनाने की कोशिश की थी जिसमें वह सफल नहीं हो पाए। हालांकि उन्होंने इस बात को स्पष्ट नहीं किया कि जब उहापोह की स्थिति नहीं थी तो सरकार को रायपुर यात्रा विधायकों को सहेज कर क्यों करनी पड़ी। वहीं उन्होंने कांग्रेस के तीन विधायक को पर कहा कि उनकी पार्टी के द्वारा तीनो की शिकायत दर्ज कराई गई है, उस पर न्याय उचित कार्यवाही होगी।