बीते दिन 9 सितंबर शुक्रवार को पीरबहोर थाना में RJD के पूर्व MLC अनवर अहमद के बेटे अशवर समेत कई लोग DSP के साथ बदसुलूकी और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट किया था। जिसके बाद से विपक्ष में बैठी बीजेपी लगातार RJD और बिहार सरकार के ऊपर हमलावर है। लेकिन अब बिहार सरकार में शामिल HAM पार्टी RJD के समर्थन में उतर गई है।
HAM प्रवक्ता ने बीजेपी पर किया तंज
HAM पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि RJD ने स्पष्ट कर दिया है कि अनवर अहमद एवं उनके बेटे से राजद का कोई संबंध नहीं । दानिश ने संजय जायसवाल पर तंज करते हुए कहा कि कल को संजय जयसवाल पुलिस के साथ कुछ करेंगें तो यह नहीं कहा जा सकता कि राजद के पुर्व नेता संजय जयसवाल ने पुलिस के साथ अभद्रता की ।संजय जायसवाल भी RJD में रहे हैं । इसलिए ऐसे मामलों को लेकर सरकार पर आरोप लगाना बिलकुल ठीक नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में सुशासन की सरकार, और यदि कोई कानून को हाथ में लेगा तो बिलकुल भी नहीं बख्शा जाएगा।