RJD के नेता भाई विरेन्द्र अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। अब एक बार फिर से उन्होंने एक विवादित बयान दिया है। जिसके बाद से वह विपक्ष के निशाने पर बने हुए हैं। दरअसल भाई विरेन्द्र दरभंगा में मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा है कि हत्या सभी राज्यों में होती है और ये तो चलता ही रहता है। साथ ही उन्होंने कहा कि कि यदि आप हमारे दुश्मन है तो हम आपकी हत्या करेंगे और यदि हम आपके दुश्मन हैं तो आप हमारी हत्या करेंगे।
गिरिराज सिंह ने किया पलटवार
RJD नेता भाई वीरेंद्र द्वारा हत्या को लेकर दिए गए विवादित बयान पर केन्द्रिय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने करारा हमला किया है। गिरिराज सिंह ने कहा कि अब बिहार में हत्या लीगल हो गया है इसका जवाब नीतीश जी को लिखित में देना चाहिए।