[Team Insider] झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने मंगलवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की 2 साल की उपलब्धियों को सामने रखा।इस दौरान उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी अपने गौरवशाली इतिहास और सबको साथ लेकर चलने की परंपरा के 136वां साल पूरा करते हुए 137वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। साथ ही साथ राज्य में कांग्रेस पार्टी के सहयोग से चलने वाली दूरदर्शी कर्तव्यनिष्ठ महागठबंधन की सरकार बुधवार 29 दिसंबर को अपने कार्यकाल के दो वर्ष पूरा करने जा रही है। इसके लिए उन्होंने राज्यवासियों को कांग्रेस के 137वें और राज्य सरकार के दूसरे स्थापना दिवस की बधाई दी।
सरकार ने कोरोना की चुनौती को भी अवसर के रूप में लिया
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि 29 दिसंबर 2019 को राज्यवासियों के आशीर्वाद और समर्थन से जब नई सरकार बनी थी।तब खजाना भी खाली था और कोरोना संक्रमण से जब देश ही नहीं पूरी दुनिया आंक्रांत थी। आज भी खतरा टला नहीं है, ओमिक्रोन (कोरोना) के लगातार बढ़ते मामले इस बात की पुष्टि कर रहे हैं।ऐसे में कांग्रेस के सहयोग से चलने वाली महागठबंधन की सरकार ने इस चुनौती को भी अवसर के रूप में लिया।सरकार की पहल पर सबसे पहले विमान से बाहर फंसे प्रवासी मजदूरों को मंगवाया। बाहर फंसे मजदूरों को बुलवाने,उनके खाने के लिए दीदी किचन,रोजगार उपलब्ध कराने के मोर्चे पर कांग्रेस पार्टी द्वारा लागू किये गए मनरेगा और अन्य योजनाओं के सहयोग बड़ी कामयाबी हासिल की। मनरेगा की दैनिक मजदूरी को 198 रूपया से बढ़ाकर 225 रूपया करने काम किया।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में हुए कई काम
स्वास्थ्य के क्षेत्र में न सिर्फ आधारभूत सुविधाएं खड़ी कि बल्कि फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स के साहस और मेहनत के बदौलत देश के अन्य राज्यों की तुलना में कोविड का बेहतर प्रबंधन किया । बाहर जाने वाले कामगारों की सुरक्षा के लिए निबंधन- एसआरएमआइ कार्यक्रम की शुरुआत की,लंबे समय से संघर्षरत पारा शिक्षकों के लिए सर्वमान्य रास्ता निकाला, अल्पसंख्यक शिक्षकों के संदर्भ में साहसिक फैसले किए।
लोकतंत्र पर भीड़तंत्र न हो हावी
उन्होंने कहा कि किसानों के लिए झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना को लागू कर किसान के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश की।इसके तहत 3 लाख 34 हजार किसानों की ऋण माफी की जा चुकी है और अभी तक 12 सौ करोड़ रूपया का भुगतान किया जा चुका है। कुल 9 लाख 2 हजार 63 लोगों का ऋण माफी करने की योजना है।उन्होंने कहा कि लोकतंत्र पर भीड़तंत्र हावी न हो और सभी धर्म सम्प्रदाय के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मोब लिंचिंग रोकने के लिए झारखंड भीड़ हिंसा और भीड़ लिंचिंग निवारण कानून बनवाया।
सरना कोड का प्रस्ताव विधानसभा से पास करवा कर भेजा
उन्होंने कहा कि बहुप्रतीक्षित सरना कोड का प्रस्ताव विधानसभा से पास करवा कर भेजा । लाल-पीला कार्ड की सीमा हटा समाजिक सुरक्षा के तहत सब के लिए यूनिवर्सल पेंशन योजना, गरीबों के लिए सोना सोबरन धोती साड़ी योजना शुरू की, देश में पहली बार उच्च तकनीकी शिक्षा के लिए आदिवासी समाज के युवाओं को सरकारी खर्च पर मरांग गोमके योजना के तहत विदेश अध्ययन के लिए भेजा, देश के दूसरे और झारखंड के पहले ट्राइवल यूनिवर्सिटी को मंजूरी दी, टेक्निकल यूनिवर्सिटी की मंजूरी दी, टेंडर में भी एससी, एसटी और ओबीसी को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया, नई औद्धोगिक नीति को मंजूरी दी, नियुक्ति प्रक्रिया को आसान करने के लिए नई नियुक्ति नियमावली बनाई, संशोधन किया और स्थानीय को प्राथमिकता दी।सीमित संसाधनों और केंद्र के उपेक्षात्मक रवैये के बावजूद काफी काम किया ।
महागठबंधन सरकार में है दूरदर्शी सोंच
उन्होंने कहा कि झारखण्ड में महागठबंधन सरकार में दूरदर्शी संवेदनशील और संजीदा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में कांग्रेस कोटे के मंत्रियों डॉ रामेश्वर उरांव,आलमगीर आलम, बनना गुप्ता और बादल पत्रलेख ने चुनौतियों के बावजूद बेहतरीन काम किया है।
कौन-कौन रहे मौजूद
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के मौके पर झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, राकेश सिन्हा, डॉ राकेश किरण महतो, डॉ एम तौसीफ और ईश्वर आनंद उपस्थित रहे।