जमशेदपुर जिला पुलिस मुख्यालय में सेना को जॉइन करने वाले अग्निवीरों का जमावड़ा मंगलवार को देखा गया है। यह भावी अग्नि वीर अपना चरित्र प्रमाण पत्र लेने आए हैं। इस दौरान एसएसपी ऑफिस में भागम भाग करते युवा नजर आये। पुलिस जवान इन्हें संभालने में लगे हुए थे। दरअसल, केंद्र सरकार ने आर्मी सेना में बहाली को लेकर अग्निवीर योजना लागू की है। शुरुआत में तो इस योजना का देश भर में खूब विरोध हुआ था। कई ट्रेनें तक आग के हवाले कर दी गईं। इसी बीच समय के साथ यह मामला थम गया और अब युवा वर्ग इस योजना को कारगर बताते हुए अग्निवीर बनने के लिए उत्सुक दिखाई देने लगा है।
अच्छा मौका है देश की खातिर कुछ करने का
एसएसपी ऑफिस पहुंचे कुछ युवाओं से हमने बातचीत की। इनका कहना है कि यह 4 साल का यह नौकरी काफी लाभ दायक है। चार साल के बाद हम कहीं भी फिर से नौकरी कर सकते हैं। इस अवधि में हुमको पूरा प्रशिक्षण मिलेगा और हम देश की सेवा कर सकते हैं। यह अच्छा मौका है देश की खातिर कुछ करने का।