नियुक्ति को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत पंचायत सचिव सफल अभ्यर्थियों के लिए सौगात मिलने वाली है। उनके नियुक्ति के द्वार खुलेंगे। उच्चतम न्यायालय के न्यायदेशानुसार पंचायत सचिव एवं निम्नवर्गीय लिपिक की अंतिम मेधा सूची, JSSC के द्वारा कॉमन मेरिट लिस्ट के जरिये जारी करनी है। न्यायालय का जजमेंट आने के बाद ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के आवास के पास पहुंचे सभी पंचायत सचिव सफल अभ्यर्थी उन्हें अवगत कराया। ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा जल्द ही अब निर्णय लिया जाएगा। आज की कैबिनेट की बैठक में सिर्फ चर्चा हो सकती है। कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव आने से पहले कई तरह की कागजी कार्रवाई होती है जो नहीं हो पाई है। झारखंड के सभी मंत्री भी नियुक्ति के लिए सिफारिश किए हैं और हमारे मुख्यमंत्री भी संवेदनशील है।
अब उम्मीदें बढ़ गई है
पंचायत सचिव सफल अभ्यर्थी गुलाम हुसैन ने कहा फिक्स डेट नहीं मिल पा रहा है, लेकिन अब उम्मीदें बढ़ गई है। ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने आश्वस्त किया है। जल्दी हम लोगों को नियुक्ति मिलने वाला है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सिर्फ अप्रूवल लेना है, वहीं गुलाम हुसैन ने कहा है अब देखना होगा कब तक हम लोगों को नियुक्ति मिल पाता है।
50 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए आरक्षित की गई थी
झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से 2017 में 3088 पदों के लिए विज्ञापन निकला। जिसमें कुल 6 तरह के पोस्ट थे। 2 तरह के पोस्ट जिला स्तर और 4 तरह के पोस्ट राज्यस्तर के थे। पंचायत सचिव पद के लिए 50 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए आरक्षित की गई थी। इस वेकेंसी के लिए लिखित परीक्षा 21, 28 जनवरी और 4 फ़रवरी 2018 को हुई थी।
सफल अभ्यर्थियों की स्किल और टाइपिंग टेस्ट 1 जुलाई से 8 जुलाई 2019 तक हुआ। उसके बाद स्किल टेस्ट और टाइपिंग टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों का डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन 27 अगस्त से 31 अगस्त और 3 सितम्बर से 7 सितम्बर 2019 तक दो पालियों में किया गया। बावजूद इसके अबतक मेघा सूची जारी नहीं की गई।