नरकटियागंज में परिषद चुनाव के लिए गठित विभिन्न कोषांगों का गुरुवार को औचक निरीक्षण निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम धनंजय कुमार द्वारा किया गया। उन्होंने अनुमंडल में बने कार्मिक सह निर्वाचन कोषांग का निरीक्षण करते हुए वहां प्रतिनियुक्त कर्मियों के उपस्थिति की जानकारी ली। इसके साथ हीं नामांकन से संबंधित आवश्यक पूछताछ किया।इसके बाद वे नाजिर रशीद एवं मतदाता सूची कोषांग पहुंचे। जहां उन्होंने अब तक कितने नाजिर रशीद कटाए गए हैं, इसकी जानकारी ली।
निर्वाची पदाधिकारी ने दी सख्त निर्देश
इस दौरान निर्वाची पदाधिकारी धनंजय कुमार ने स्पष्ट तौर पर कर्मियों से कहा कि निर्वाचन के कार्य में कोई कोताही नहीं चलेगी। जिन कोषांगों में जिन कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है, वे ससमय उपस्थित रहकर अपना दायित्व पुरा करें। उन्होंने बताया कि 19 सितंबर तक नामांकन पत्र लिया जाएगा। चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से पुरी तैयारी कर ली गई है। बता दें कि निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम धनंजय कुमार ने बुधवार की शाम अनुमंडल सभागार में सभी सेक्टर पदाधिकारी और कोषांग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव से संबंधित आवश्यक निर्देश दिया था। इस दौरान उन्होंने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को आदर्श अचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि सभी वार्डों के लिए एक एक सेक्टर पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है।