अपहरण मामले में फरार चल रहे पूर्व मंत्री कार्तिकेय सिंह की मुश्किलें आज बढ़ सकती हैं। पटना पुलिस ने उनके खिलाफ दानापुर की कोर्ट में गैर जमानती वारंट के लिए अर्जी लगाई है । जिस पर आज यानि 19 सितंबर को कोर्ट में सुनवाई हो जाएगी । आज या तो कोर्ट कार्तिकेय सिंह के खिलाफ नन अबेलेवल वारंट जारी करेगी या फिर उन्हें राहत दे सकती है। बता दें कि इसकी सुनवाई 14 सितंबर को होने वाली थी पर ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट अजय कुमार के छुट्टी पर जाने के कारण सुनवाई टल गई थी।
साल 2014 के अपहरण का है मामला
साल 2014 में हुए राजीव रंजन अपहरण कांड में बाहुबली अनंत सिंह सहित पूर्व मंत्री कार्तिकेय सिंह के खिलाफ बिहटा थाने में केस दर्ज कराया गया था। इसी मामले में कोर्ट ने कार्तिकेय सिंह के खिला वारंट जारी किया था। पर जिस दिन उन्हें कोर्ट में पेश होना था उस दिन वो बिहार के कानून मंत्री के रूप में शपथ ले रहे थे। बाद में सरकार पर दबाव बना और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्तिकेय सिंह का विभाग बदल कर उन्हें गन्ना उद्योग मंत्री बना दिया। विभाग बदले जाने के उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया ।
जमानत याचिका खारिज होने पर हुए फरार
मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कोर्ट में सुनवाई हुई जिसमें कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया। इसके बाद पुलिस कार्तिकेय सिंह को गिरफ्तार करने के लिए मोकामा स्थित उनके निवास पर गए लेकिन वो वहाँ नहीं मिले । इसके बाद पुलिस कंकडबाग स्थित उनके आवास पर पहुंची कार्तिकेय सिंह वहाँ भी मौजूद नहीं थे। उनके फरार होने के बाद पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए कोर्ट में गैर जमानती वारंट की अर्जी लगाई । जिसपर आज सुनवाई होनी है।