केसीबी कॉलेज बेड़ो और मांड़र कॉलेज के नवनिर्माण के लिये 23करोड़ आवंटन किया गया है। पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की और विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने केसीबी कॉलेज बेड़ो के प्रार्चाय को 13 करोड़ 49 लाख 25 हज़ार 900 रुपए की राशि की पत्र सौंपा। मांडर विधानसभा क्षेत्र में उच्च शिक्षा के गुणात्मक सुधार और महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को पर्याप्त आधारभूत सुविधा मिले। इस उद्देश्य से पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की और विधायक शिल्पी नेहा तिर्की लगातार प्रयास कर रहे हैं।
शिल्पी नेहा तिर्की ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से की थी मुलाकात
विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात की थी। इस दिशा में उन्होंने आवेदन देकर मुख्यमंत्री से आवंटन के लिये निवेदन किया था। राज्य सरकार द्वारा तत्परता दिखाते हुए कैबिनेट के बैठक में प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान कर दी। केसीबी। कॉलेज बेड़ो को 13 करोड़ 49 लाख 25 हज़ार 900 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी वही मांडर कॉलेज मांडर को 9 करोड़ 27 लाख 33 हज़ार 300 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। जिससे दोनों कॉलेज के आधारभूत संरचना (मरम्मत एवं भवन नव निर्माण) का विकास किया
विद्यार्थियों को और बेहतर शैक्षणिक सुविधा होंगे उपलब्ध
कॉलेज के लिये योजना के पारित होने पर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने हर्ष जताया है और झारखंड सरकार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि दोनों कॉलेज ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। महाविद्यालयों के नवनिर्माण होगा तो विद्यार्थियों को और बेहतर शैक्षणिक सुविधा उपलब्ध होंगे।