गौनाहा में स्थानीय थाना क्षेत्र के भवानीपुर, खैरटिया, एकवा के लोगों के पास पटवन के लिए पानी नहीं मिल रहा है। इसके विरोध में किसान एवं ग्रामीणों ने सोमवार को भिखनाठोड़ी बॉर्डर पहुंचकर रास्ता ब्लॉक कर दिया। रोड ब्लॉक होने की वजह से नेपाल से आने-जाने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है। ग्रामीण ना तो नेपालियों को आने की अनुमति दे रहे हैं और ना ही भारतीयों को नेपाल जाने दे रहे है। जिसकी वजह से इंडो-नेपाल सीमा पर तनावपूर्ण माहौल बन गया है।
मांग पूरी ना होने पर जारी रहेगा विरोध
ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता तब तक स्थिति ऐसे ही बनी रहेगी। उनका कहना है कि 29 अगस्त को सहमति बनी थी कि 18 सितंबर को बातचीत कर समस्या का समाधान किया जाएगा। लेकिन जब वह लोग बातचीत के लिए गए तो नेपाल के तरफ से कोई नहीं आया। उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिलता है। ग्रामीणों ने कहा कि जब फसल बर्बाद ही हो जाएगा तो पानी लेकर क्या करेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि इन रास्तों पर 24 घंटे हम लोग डटे रहेंगे।मौके पर पहुंचे उपप्रमुख राजेश गढ़वाल कुछ ग्रामीणों के साथ मानपुर थाना क्षेत्र में भी गए। ग्रामीणों में शिवनाथ यादव, प्रभु महतो, कमलेश साह, रामचंद्र महतो, चंद्रिका यादव, रंभू यादव, मधुरेश महतो, पूर्णमासी माझी, विजय महतो सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।