महागामा विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बुधवार की अहले सुबह एक अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला। जब वहां की विधायक दीपिका पांडे सिंह ने एनएच 133 में बने गड्ढे में ही जल समाधि ले ली। दरअसल मामला गोड्डा जिले के महागामा विधानसभा क्षेत्र का है और यहां से भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे हैं। महागामा से पिरपैंती जाने वाली एन एस 133 की स्थिति बहुत खराब है और गंगा नदी का पानी बरसात में सड़क पर आ गया है। जिसकी वजह से सड़क पर ही बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं।
उसी एक गड्ढे में विधायक दीपिका पांडे सिंह बैठ गई और और सड़क नहीं बनने के लिए उन्होंने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को जिम्मेदार ठहराया। वहीं वह जिद पर अड़ी रही। उन्होंने कहा कि जब तक सड़क पर काम शुरू नहीं होगा, तब तक वह पानी से उठेंगी नहीं। इससे भी अगर काम नहीं बना तो दूसरा कदम उठाने को तैयार हैं।
जनप्रतिनिधियों को कुल सड़क पर उतरना पड़ रहा है
दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि यहां के सांसद निशिकांत दुबे हैं, उन्हें इस पर ध्यान देना चाहिए, लेकिन उल्टा ही सीधे ट्वीट करने में लगे हैं। वहीं महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ने सुबह-सुबह फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा कि, आज मजबूरी है कि जनप्रतिनिधियों को कुल सड़क पर उतरना पड़ रहा है। यह भी गंगाजल है जो नदी नहीं सड़क पर है। यह मांग सड़क से शुरू हुई थी और मैं सदन तक इंतजार नहीं करूंगी। आज से निश्चित समय तक में ही रहूंगी। जब तक कि काम शुरू नहीं होता है। मुझे जनता ने भरोसे से प्रतिनिधि सुना है जुमले की बात करने के लिए नहीं।
नेशनल हाईवे स्टेट का पथ का निर्माण विभाग रखरखाव करता है
वहीं दीपिका पांडे पांडे सिंह के फेसबुक का जवाब देते हुए निशिकांत दुबे ने फेसबुक पर लिखा कि महगामा कि कांग्रेस विधायक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के खिलाफ धरने पर बैठी है। नेशनल हाईवे स्टेट का पथ का निर्माण विभाग रखरखाव करता है। केंद्र सरकार ने 6 माह पूर्व ही 75 करोड़ की राशि सड़क की मरम्मत के लिए दे दी है। राज्य सरकार का पथ निर्माण विभाग जिसके मंत्री हेमंत सोरेन जी हैं कि लापरवाही या कमीशन खोरी के कारण सड़क की मरम्मत नहीं हो पा रही है। सांसद ने आगे लिखा है कि मैं इसके पहले भी कांग्रेस की ओर से महगामा- दिग्घी पथ पर धान रोपी जा चुकी है,मैंने उस दिन भी कहा था कि यह राज्य सरकार का रोड है,कल ही इस पथ का शिलान्यास मुख्यमंत्री जी ने किया,विधायक जी साथ थीं।”