[Team Insider]: बिहार के वैशाली जिले के तिसीऔता थाना क्षेत्र में बीजेपी विधायक को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं लोगों ने विधायक को खदेड़ भी दिया। लोगों ने विधायक चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाने की बात कही। लोगों ने भाजपा विधायक लखेंद्र कुमार रोशन उर्फ़ लखेंद्र पासवान को भगा दिया। दरअसल, 3 दिन पूर्व लखेंद्र कुमार रोशन के ही पैतृक पंचायत शाहपुर बिजरौली गांव में एक दलित युवती का शव गांव के ही पोखर में ही मिला था। युवती का अपहरण करने के बाद उसके साथ दुष्कर्म की गई और बाद में हत्या की बात सामने आई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी।
घटना के बाद समय पर नहीं पहुंचे विधायक
विधायक के पहुंचने पर ग्रामीणों ने कहा कि अब तक आप कहां थे। जब विपक्ष के नेता शिवचंद्र राम और प्रतिमा कुमारी पहुंची तो क्या कहा कि आप लोग सिर्फ खानापूर्ति करने आए हैं। एक सप्ताह पूर्व लड़की का अपहरण हो गया था। जिसने अपहरण किया था उसके बारे में लोग जानते हैं लेकिन विधायक पूछने तक नहीं आये। यही नहीं जब लाश मिल गया तो शव देखने तक नहीं आए। ऐसे विधायक का होना और ना होना एक ही बात है। इसलिए उन्हें हम लोगों ने भगा दिया।
ग्रामिणों ने कहा विधायक को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए
स्थानीय ग्रामीण उपेंद्र राम ने कहा कि स्थानीय विधायक को इसलिए भगा दिया कि वह बगल के गांव के हैं। बहू-बेटी की इज्जत लूट गई। वह कान में तेल डालकर सोये हुए थे। जो बच्ची मरी है यह सारे समाज की बच्ची है। 3 दिन से विधायक कहां थे। अभी चेहरा दिखा रहे हैं। ऐसा कौन सा बीमारी हो गया था कि वे यहां नहीं आ सके। विधायक के समय पर नहीं पहुंचने से आक्रोशित उपेंद्र राम ने आगे कहा कि विधायक को तो हार्ड अटैक आना चाहिए था। पीड़ित परिवार ने बच्ची के साथ दुष्कर्म होने और हत्या का आरोप लगाया है। स्थानीय लोगों पुलिस प्रशासन से भी खफा हैं। इस मामले अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।