बिहार में आय दिन शराब बरामद हो रहा है. शराबबंदी के बवादूद भी जगह जगह से शराब से लदे ट्रक, शराब कारोबारी को पुलिस द्वारा पकड़ा जा रहा है। इसी बीच शराब से जुड़ा मामला मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और बेगूसराय से सामने आया है। मुजफ्फरपुर में कचरे से लदी ट्रक में शराब बरामद हुआ। हाजीपुर में पुलिस ने स्कूल से भारी संख्या में शराब बरामद किया। वही बेगूसराय में एक ट्रक में लदी 400 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई है। चलिए विस्तार से जानते है इन सारी वारदातों को।
मुजफ्फरपुर का मामला
दरअसल बुधवार को कचरे से भरी ट्रक गोबरसही की ओर जा रही थी। इसी बीच ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। ट्रक के पलटने से मौके पर ही सड़क पर कचरा फैल गया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का भीड़ जुट गया। वही लोगों ने इस घटना की जानकारी सदर पुलिस को दी। जिसके बाद मौके का फ़ायदा उठाते हुए ट्रक चालक और कंडक्टर दोनों फरार हो गया। हालांकि पुलिस ट्रक को जब्त कर थाना में ले गई। वही ट्रक की जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को संदेश होने पर छानबीन करना शुरू कर दी। जिसके बनाद पुलिस ने ट्रक में बने तहखाना पर नजर पड़ी। उस तहखाना में भरी मात्रा में शराब बरामद किया गया। हालांकि पुलिस अब भी इस मामले की जांच में जुट गई है।
हाजीपुर का एक पाठशाला बना मधुशाला
शराब तस्करी से जुड़ा यह ताजा मामला वैशाली के लालगंज का है। जहां शराब तस्करों ने स्कूल को शराब तस्करी का अड्डा और क्लासरूम को शराब का स्टॉक पॉइंट बना रखा था। खंजाहाचक में सुबह सुबह एक स्कूल में कुछ लोगो ने एक क्लासरूम में ताला लटका देखा। वही प्रिंसिपल और स्कूल के स्टाफ को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को इस बात की सूचना दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने ताला तोड़ कर तलाशी ली। जिस दौरान पुलिस ने क्लासरूम में बेंच डेस्क के बीच शराब बरामद किया। पुलिस ने क्लासरूम से करीब 140 कार्टून शराब बरामद किया। और बरामद शराब को थाने में भेजा गया। इसके साथ ही पुलिस ने पुलिस ने FIR दर्ज की है। वही इस मामले में इलाके के 2 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।
बेगूसराय में 400 कार्टन विदेशी शराब बरामदा
वही बेगूसराय में भगवानपुर थाने की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल पुलिस एक गुप्त सूचना के आधार पर छानबीन में जुट गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के गारा गांव के नजदीक सेब की आड़ में भारी मात्रा में शराब छुपा कर लाई गई है। इसी सूचना के आधार पर जब पुलिस ने छापेमारी की तो उसे यह सफलता हाथ लगी। पुलिस ने 400 कार्टन विदेशी शराब के साथ एक ट्रक को जब्त किया है।