चतरा में नक्सलियों, तस्करों, माफियाओं और इंटरस्टेट अपराधियों के सफाए को ले पुलिस अब पूरी तरह कमर कस चुकी है। प्रतापपुर में भाकपा माओवादी नक्सलियों के साथ हुए भीषण मुठभेड़ व घायल जवान की शहादत से बौखलाई पुलिस स्टेडजी बनाने में जुटी है। इसे लेकर एसपी राकेश रंजन ने जिले भर के पुलिस व सुरक्षा अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिया है।
अभियान चलाकर अपराध पर नकेल कसने का निर्देश
एसपी ने जिले भर के सभी डीएसपी, पुलिस निरीक्षक व थाना प्रभारियों को योजनाबद्ध तरीके से अभियान चलाकर अपराध पर नकेल कसने का निर्देश दिया है। एसपी ने कहा है कि चतरा को नक्सलवाद, अपराध व नशामुक्त जिला बनाने की दिशा में पुलिस के द्वारा कठोर ठोस कदम उठाई जा रही है। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में हुए बैठक के दौरान उन्होंने जिले में चलाए जा रहे अभियान की भी समीक्षा किया।