कनाडा में लगातार भारतीय नागरिकों के खिलाफ हेट क्राइम की घटनाए सामने आ रही। जिसकी चिंता जताते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है। भारतीय विदेश मंत्रालय के एडवाइजरी में लिखा है कि कनाडा में हेट क्राइम, सांप्रदायिक हिंसा और भारत विरोधी की गतिविधियों जैसी घटनाएं तेजी से बढ़ रही है। जिसके लिए कनाडा में रह रहे भारतीय छात्र, नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। साथ ही एडवाइजरी में यह भी लिखा है कि कनाडा में भारतीय एम्बेसी और विदेश मंत्रालय ने कनाडा के अधिकारियों के सामने यह मुद्दे उठाया है। और कार्रवाई की मांग की है। इस एडवाइजरी को विदेश मंत्रालय ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है।
महात्मा गांधी समेत अन्य धर्म स्थलों में तोड़फोड़
हाल ही की बात करे तो कनाडा में ओन्टेरियो राज्य में कनाडियन द्वारा रिचमंड हिल में महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़ दिया गया। वही विष्णु मंदिर में लगी प्रतिमा को को भी तोड़ा. 15 जनवरी 2022 को कनाडा के हनुमान मंदिर में एक तोड़-फोड़ भी हुईं।