राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पिछले दिनों पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर देश भर में रेड की। कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई। अब NIA की टीम इन गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार PFI के शफीक पैठ से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है कि उनके निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पटना रैली थी।
12 जुलाई की पटना में रैली पर था निशाना
शरीफ के बताया है कि PFI रैली के दौरान माहौल बिगाड़ना चाहता था। इसके लिए बैनर- पोस्टर भी बनाए गए थे। PFI का निशाना 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पटना में रैली थी। जांच के दौरान ये भी पता चला है कि PFI के बैंक खाते में एक साल में करीब 120 करोड़ रुपए जमा हुए हैं। इसके अलावा जितना पैसा अकाउंट में जमा किया गया था, उससे दोगुना कैश के रूप में जमा हुआ था।
केरल से 22 लोग गिरफ्तार
NIA ने अपने एक्शन के दौरान देशभर के कई हिस्सों से 106 लोगों को गिरफ्तार किया था। सबसे ज्यादा 22 गिरफ्तारियां केरल से हुईं थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएफआई ने आधा दर्जन से ज्यादा ऐसे संगठन तैयार किए हैं। आंतरिक सुरक्षा कार्यालय के हाई लेवल दस्तावेजों के अनुसार इन संगठनों को सरकारी एजेंसी के प्रतिबंध से बचने और आतंकी एजेंडा फैलाने के लिए तैयार किया गया है।