जहानाबाद में पुलिस ने एक कार और बस से भारी मात्रा में शराब की खेप को बरामद किया है। दरअसल पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की। जिस दौरान BJP का झंगा लगा एक कार से शराब बरमाद हुआ। साथ ही पुलिस ने बस के ड्राइवर और खलासी समेत कार सवार 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
बस और कार हुआ जब्त
पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से बड़े खेप में शराब बिहार पहुंचाया जा रहा है। जिसके बाद क्षेत्र में कोर्ट स्टेशन गुमटी के वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। जिस दौरान पुलिस ने बीजेपी का झंडा लगी कार से 472 बोतल शराब को बरामद किया। और अपने 6 लोगों को हिरासत में लिया है। वही गिरफ्तार लोगों के पास से 77 हजार रुपए भी बरामद किया गया हैं। और पुलिस ने जिस बस को जब्त किया था उसमे छत पर सामानों के बीच में शराब को छिपाया गया था। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार लोगों से कड़ी पूछताछ में जुटी है।