बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री बनने के बाद आज पहली बार तेजप्रताप यादव RJD कार्यालय पहुंचे। कार्यालय पहुँचाने पर RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने उनका स्वागत किया। उनदोनों के साथ की जो तस्वीर सामने है उससे ऐसा लग रहा है कि उनके बीच सब कुछ ठीक है । क्योंकि पिछले कुछ समय से ऐसा लग रहा था कि दोनों के बीच काफी मतभेद है। तेजप्रताप यादव ने मीडिया से बात करते हुए सभी से ज्यादा से ज्यादा वृक्ष रोपण करने की अपील की है।
सेभ लाइफ सेभ ट्री को लेकर बोले तेजप्रताप
सेभ लाइफ सेभ ट्री जागरूकता कार्यक्रम को लेकर मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि पेड़ बचेगा तब ही हमलोग बचेंगे इसलिए वन एवं पर्यावरण मंत्री नाते मैं इस अभियान को श्रद्धापूर्वक निभाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि RJD कार्यालय में जितने भी संगठन का प्रभारी है उन्हें वृक्षारोपण का ज्यादा से ज्यादा करने के लिए हमने कहा है । जिस तरह सदस्यता अभियान चलता है उसी तरह से वृक्षरोपण अभियान चलाया जाएगा।