गौनाहा रेलवे स्टेशन को हॉल्ट बनाने को लेकर क्षेत्र के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। रविवार की शाम क्षेत्र के लोगों ने एक बैठक किया। जिसमे रेलवे विभाग पर आरोप लगाया कि दशकों से बने स्टेशन को हॉल्ट बनाने से क्षेत्रवासियों को परेशानी होगी। लोगों ने कहा कि यात्रा में दिक्कत उठानी पड़ेगी। दशकों से रेलवे स्टेशन का नाम चला रहा है। सरकार की ओर से अब हाल्ट बनाने की योजना है। हाल्ट से ग्रामीणों को परेशानी होगी।
अंग्रेजों के समय से था रेलवे स्टेशन
इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे राजा श्राफ ने बताया कि अंग्रेजो के द्वारा रेलवे लाइन का विस्तार हुआ था। लेकिन वर्तमान में रेलवे विभाग भिखना ठोरी रेलवे स्टेशन से वंचित कर दिया। तथा गौनाहा रेलवे स्टेशन को हॉल्ट में तब्दील कर दिया। यह बहुत गंभीर मुद्दा है। राजा ने कहा कि इस मुद्दे को प्रखंड से लेकर केंद्र तक विधायक सांसद और रेलवे मंत्री से मिलकर अपनी मांग को रखा जाएगा। यह लाइन चकिया इलाका वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के कुछ भागों को भी जोड़ती है। मौके पर नवीन खरवार, नागेंद्र मौर्या, प्रवीण कुमार, विकास सोनी, जिगर गुप्ता, मनीष शर्मा,आदि उपस्थित थे। बता दें कि पूर्व में राजसभा संसद सतीश चंद्र दुबे भी एक कार्यक्रम के दौरान गौनाहा स्टेशन को हॉल्ट में तब्दील होने की बात कही।