बिहार के पटना स्थित सबसे बड़े सरकारी अस्पताल PMCH के जूनियर डॉक्टर बीते 5 दिन से हड़ताल पर हैं। जिस कारण हर दिन करीब 1200 मरीजों को बिना इलाज के वापस लौटना पड़ रहा है। दरअसल जिस विवाद को लेकर जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं। उसका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में जूनियर डॉक्टर बेहरमी से उस परिवार के सदस्यों को पीटते नजर आ रहे हैं, जिनके परिजन की मौत हुई थी।
ये है पूरा मामला
बुधवार की रात 70 वर्षीय एक मरीज को PMCH के इमरजेंसी वार्ड में एमडिट कराया गया था। कुछ ही देर बाद ही मरीज की मौत हो गई। मरीज के परिजन मौत के लिए PMCH डॉक्टर को जिम्मेदार ठहराने लगे। उनका आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मरीज की मौत हो गई। समय रहते मरीज का इलाज शुरू नहीं किया गया। यहीं से विवाद बढ़ा। वीडियो में दिख रहा है कि एक डॉक्टर और युवक में हाथापाई होती है। कुछ देर में दूसरे डॉक्टर जुटते हैं। फिर सभी मिलकर बेहरमी से दोनों युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर मारते हैं।
जूनियर डॉक्टरों का आरोप
जूनियर डॉक्टरों ने मरीज के परिजन पर बडा आरोप लगया है। उनका कहना है कि मरीज के परिजन ने डॉक्टरों के साथ गली-मारपीट की। जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि मरीज के परिजन बाहर से असामाजिक तत्वों को बुलाकर गोली मारने की धमकी दे रहे थे। घटना के अगले दिन गुरुवार को 50-100 लोगों ने अस्पताल पर पथराव किया।