पटना : बिहार में अपराधियों की सारी जानकारी ऑनलाइन हो गई है। आप और हम इसे देख सकेंगे। बस, मोबाइल पर चक्र एप डाउनलोड करना है। इसमें उस अपराधी का नाम लेते या लिखते ही पूरी कुंडली उसकी निकल जाएगी। पुलिस विभाग ने यह एप लांच कर दिया है। फिलहाल इस एप से दो हजार पुलिस पदाधिकारी जुड़े हुए हैं। इस एप में सूबे के 4 से 5 लाख अपराधियों का रिकॉर्ड है। एप में 10 साल की हिस्ट्री है।
संदिग्ध फोटो एप में अपलोड करने पर उसकी हिस्ट्री जान सकेंगे
किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की तस्वीर चक्र एप में अपलोड करने पर उसकी पूरी हिस्ट्री आपके मोबाइल की स्क्रीन पर आ जाएगी। इतना ही नहीं उस अपराधी का वर्तमान मोबाइल नंबर भी आ जाएगा। इस एप को बनाने में विभाग ने डेढ़ करोड़ रुपए खर्च किए हैं। जबकि पुलिस मुख्यालय में सर्वर बनाने पर 40 लाख रुपए खर्च हुए हैं। सूबे में अपराध कम करने और आम लोगों का सहयोग पाने के लिए पुलिस विभाग ने पहल की है। इससे आम लोग किसी अपराधी या संदिग्ध को देखने पर उसकी जानकारी पुलिस को दे सकेंगे।
राज्य, जिला एवं शहर के हिसाब से देख सकेंगे रिकॉर्ड
इस एप की एक खास बात यह भी कि आप किसी भी राज्य, जिला और अपने शहर के हिसाब से अपराधी की पूरी हिस्ट्री देख सकेंगे। इसमें उसके गांव-घर, बाप-बाप, रंग-रूप, किए गए अपराध, उस पर कितना इनाम है? यह सब जान सकेंगे। एप की मॉनिटरिंग बिहार विशेष सशस्त्र बल के आईजी एमआर नायक कर रहे हैं।