बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है तभी से JDU केंद्र सरकार को अलग-अलग मुद्दों को लेकर घेरने में लगी हुई है। एक और जहाँ नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने के मुहीम में जुटे हुए हैं। वहीं JDU के अन्य नेता जनता में बीजेपी के खिलाफ माहौल बनने में जुटे हुए हैं। इसी को लेकर आज यानि 27 सितंबर को JDU की ओर से पटना की सड़क पर जागरूकता एवं सतर्कता मार्च निकाली गई। ये मार्च पटना हाई कोर्ट से गांधी मैदान तक जाएगी। JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की अध्यक्षता में ये मार्च निकाली गई। मार्च में JDU संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा , JDU प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, JDU एमएलसी नीरज कुमार, समेत कई नेता मार्च में शामिल हुए। इस दौरान ललन सिंह और उपेन्द्र कुशवाहा केंद्र सरकार पर जम कर बरसे।
बीजेपी को देंगे मुहतोड़ जवाब-ललन सिंह
मार्च के दौरान ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी देश में धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास कर रही है। जिसे लेकर लोगों को जागरूक एवं सतर्क करने के लिए JDU की तरफ से ये मार्च निकाली गई है। राज्य के प्रखंड सत्र पर भी ये मार्च निकाली गई है। हमलोग बीजेपी को मुहतोड़ जवाब देंगे।
समाज में तनाव फैला रही बीजेपी- उपेन्द्र कुशवाहा
उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि इस मार्च के जरिए हमलोग आम लोगों को बीजेपी के साजिश के खिलाफ जागरूक एवं सतर्क करना कहते हैं। बीजेपी समाज में तनाव पैदा कर भाई चारा को खत्म करने का प्रयास कर रही है। ताकि बिना कुछ किए लोग उनके पक्ष में एकजुट हो कर उन्हें वोट दें। उनकी इसीसाजिश के खिलाफ लोगों को जागरूक करना हमारा मकसद है।