बिहार में PFI टेरर मोड्यूल सामने आने के वाले के बाद से के बाद से सुरक्षा एजेंसियां एक्शन में हैं। देश भर में PFI के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। वही बीजेपी नीतीश कुमार पर PFI के प्रति नरम रुख रखने का आरोप लगाया है । बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने लोगों को महागठबंधन से सतर्क रहने के लिए कहा है
महागठबंधन सरकार से सतर्क रहे लोग
दरअसल JDU की तरफ से आज जागरूकता एवं सतर्कता अभियान चलाया जा रहा है । जिस पर सुशील मोदी ने बड़ा हमला बोला है। सुशील मोदी ने कहा कि लोगों को महागठबंधन सरकार से सतर्क रहने की आवश्कता है । महागठबंधन बिहार में PFI को अपना नैतिक समर्थन दे रही है । महाराष्ट्र में जब PFI के कुछ समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया था तब RJD के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने उसका समर्थन किया था । उन्होंने कहा था कि वो लोग अपना विरोध प्रकट कर रहे थे यह भी विरोध प्रकट करने का तरीका है । शिवानंद तिवारी पर सीटीशन का केस चलाना चाहिए । ऐसे लोगों पर नीतीश जी क्या कार्रवाई करेंगे ।