उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की सेहत चिंतनीय बनी हुई है। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती मुलायम सिंह यादव अभी ICU में भर्ती हैं। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम लगातार उनकी हालत पर नजर बनाए हुए है।
मुलायम सिंह को किडनी में परेशानी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुलायम सिंह किडनी की बीमारी से परेशान हैं। उनका क्रिएटनिन लेवल बढ़ता जा रहा है। उन्हें एडवांस CRRPT सपोर्ट पर रखा गया है। बतााया जा रहा है कि उनकी सेहत कोई खासा सुधार नहीं हुआ है। गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल ने बुधवार को उनका हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि वह ICU में भर्ती हैं।
अखिलेश भी मुलायम के साथ
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश यादव भी अस्पताल में मौजूद हैं। इसके साथ शिवपाल यादव व सपा के कुछ दूसरे नेता भी अस्पताल में मौजूद हैं। इससे पहले बता दें कि मंगलवार को मुलायम सिंह को CCU से निकाल कर ICU में शिफ्ट किया गया है।
लालू-तेजस्वी ने जाना मुलायम का हाल
RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गुरुग्राम पहुंचकर मुलायम का हाल जाना। इस दौरान यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से भी लालू और तेजस्वी की मुलाकात हुई। मुलाकात के बाद लालू प्रसाद ने बताया कि Mulayam Singh के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। उम्मीद है कि वे जल्द स्वस्थ हो जाएंगे। उन्होंने ईश्वर से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
लंबे समय से बीमार हैं मुलायम
बता दें कि गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबियत अचानक बिगड़ गई थी। जिसके बाद बीते रविवार को उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। हालांकि सोमवार को उनकी हालत में सुधार होने के बाद सभी ने राहत की सांस ली थी। वे लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्या से पीड़ित हैं।