बोकारो जिला के महुआटांड थाना अंतर्गत धवैया गांव में 45 वर्षीय व्यक्ति की पिटाई कुछ लोगों द्वारा मुर्ति विसर्जन के दौरान वापस लौट रहे भीड़ ने कर दी। दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान पीट-पीट कर कर अधमरा कर दिया जिसे पुलिस द्वारा हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से गांव में दो समुदायों के बीच जारी तनाव को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस जवानों के साथ बेरमो एसडीएम अनंत कुमार, एसडीपीओ सतीश चंद्र झा, गोमिया सर्किल इंस्पेक्टर, बीडीओ, सीओ सहित विभिन्न थाना के प्रभारी मौजूद होकर हालात को सामान्य बनाने में जुटे हुए हैं।
ये भी पढ़ें : Ranchi: पुलिस ने मां से मिलने आया PLFI उग्रवादी को किया गिरफ्तार, लंबे समय से थी तलाश
घटना को अंजाम देकर माहौल को बिगाड़ने का प्रयास
बेरमो एसडीएम ने निषेधाज्ञा लगा दी है। सूत्रों की मानें तो मृतक विवाहित व्यक्ति का गांव की ही एक विवाहिता महिला के साथ प्रेम संबंध था, जिससे गांव के कुछ लोग नाराज़ थे। नाराज लोगों ने ही मौके का फायदा उठाकर गुरुवार को दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान उक्त घटना को अंजाम देकर माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया। घटना के बाद पुलिस ने 11 लोगों को हिरासत में लिया है।