Team Insider : दिल्ली में NEET PG counseling में हो रही देरी को लेकर जूनियर डॉक्टर्स धरना प्रदर्शन कर रहे थे। जहां जूनियर डॉक्टर्स के साथ पुलिस के द्वारा मारपीट और अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है। धरनास्थल पर महिला डॉक्टर्स को पुरुष अधिकारी द्वारा मारपीट की वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है की कुछ FORD के प्रतिनिधि को अरेस्ट भी किया गया था, लेकिन उन्हें देर रात रिहा कर दिया गया। इन तमाम पुलिस के रवैये के विरोध में और दिल्ली में प्रोटेस्ट कर रहे डॉक्टर्स के सपोर्ट में JDA Bihar के तरफ से आज यानि 29/12/2021 को राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज कैंपस में प्रोटेस्ट का ऐलान किया गया है और केंद्र सरकार से मांग की जा रही की वह इस तरह से पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार के अगेंस्ट एक्शन ले और NEET PG counseling को जल्द से जल्द करवाएं।
आपको बता दें की JDA Bihar द्वारा प्रोटेस्ट के नियम कुछ इस तरह होगें :
1) राज्य के सभी जूनियर डॉक्टर्स काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे और सुबह 9:30 बजे प्रोटेस्ट शुरू की जाएगी।
2) संध्या 5:30 बजे कैंडल मार्च निकाला जाएगा। यह प्रोटेस्ट राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में किया जाएगा।