जमीन के बदले नौकरी देने के घोटाले मामले में राजद सुप्रीमों लालू यादव के परिवार की मुश्किलें बढ़ने वाली है। सीबीआई ने लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती सहित 13 और लोगों पर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है। सीबीआई ने ये चार्जशीट दिल्ली की अदालत में दाखिल किया है। दरअसल ये घोटाला मामला जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने से जुड़ा है। आरोप है कि जिस वक्त लालू यादव रेल मंत्री थे उस वक्त कई लोगों को जमीन के बदले रेलवे में नौकरी दी गई थी।
ये भी पढ़े: तेजस्वी यादव की जमानत पर सुनवाई टली, अगली सुनवाई 18 अक्टूबर को होगी
जांच के दौरान मिले सबूतों के आधार पर चार्जशीट
सीबीआई ने घोटाले मामले की जांच के दौरना मिले सबूतों को आधार बना कर अदालत में चार्जशीट दाखिल किया है। दाखिल चार्जशीट में सीबीआई ने कहा है कि जांच के दौरान, यह पाया गया है कि आरोपी ने तत्कालीन जीएम सेंट्रल रेलवे और सीपीओ, सेंट्रल रेलवे के साथ साजिश में व्यक्तियों को उनके नाम पर या उनके करीबी रिश्तेदारों के नाम पर भूमि के बदले में नियुक्त किया। यह जमीन मौजूदा सर्किल रेट से कम और बाजार रेट से काफी कम कीमत पर अधिग्रहित की गई थी। यह भी आरोप लगाया गया था कि उम्मीदवारों ने झूठे टीसी का इस्तेमाल किया है और रेल मंत्रालय को झूठे प्रमाणित दस्तावेज जमा किए हैं।
चार्जशीट में ये नाम हैं शामिल
- Lalu Prasad Yadav(तत्कालीनRailways Minister)
- Rabri Devi
- Misa Bharti
- Sowmya Raghvan(तत्कालीनCPO, Railways)
- Kamal Deep Mainrai(तत्कालीन CPO, Railways)
- Rajkumar Singh
- Mithlesh Kumar
- Ajay Kumar
- Sanjay Kumar
- Dharmendra Kumar
- Vikas kumar
- Abhishek Kumar
- Ravindra Rai
- Kiran devi
- Akhileshwar Singh
- Ramashish Singh