Team Insider : राजधानी पटना के मीठापुर इलाके में स्थित पुराने बस स्टैंड में आज यानि 29 दिसंबर को अचानक एक बस में लग गई। कुछ ही मिनटों में आग की लपटें पूरी बस को जला कर धुँआ-धुँआ करने लगी ,मनो जैसे बस आग का गोला बन गयी हो। गनीमत यह रही की आग लगने के समय बस पूरी तरह से खाली थी और किसी भी प्रकार के जान-मान का नुकसान नहीं हुआ। हांलाकि आग किस वजह से लगी इसका पता अभी तक नही चल पाया है। इस हादसे की सूचना जक्कनपुर थाना में दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी है।
पटना में जमीनी विवाद ने लिया खूनी रूप, अंधाधुंध फायरिंग में 4 घायल, गांव में दहशत का माहौल!
पटना: राजधानी के बिहटा थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में मंगलवार रात जमीनी विवाद इस कदर बढ़ गया कि देखते...