राजधानी रांची में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन में 2-2 बदलाव किए गए हैं। जहां साउथ अफ्रीका की ओर से टीम टेंबा बावुमा और तबरेज शम्सी आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। वहीं टीम इंडिया में ऋतुराज गायकवाड और रवि बिश्नोई की जगह वाशिंगटन सुंदर और शाहबाज अहमद को मौका दिया गया है।
ये भी पढ़ें : Ranchi: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला आज, सीरीज में बराबरी करना चाहेगी भारतीय टीम
क्विंटन डिकॉक को पांच रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया
वहीं मोहम्मद सिराज ने भारत को पहली सफलता दिलाई है। उन्होंने क्विंटन डिकॉक को पांच रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया। गेंद डिकॉक के बल्ले पर लगकर स्टंप पर चली गई और वह निराश होकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने पिछले मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी।अब भारत के पास दक्षिण अफ्रीका के मध्यक्रम पर दबाव बनाने का मौका है, क्योंकि मलान की फॉर्म कुछ खास नहीं है और हेंड्रिक्स को काफी समय बाद मौका मिला है।