बिहार में सत्ताधारी लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हो रही है। इस बैठक के बीच से मंत्री तेज प्रताप यादव निकल गए। नाराजगी के साथ निकले तेजप्रताप के हमले का शिकार बने पूर्व मंत्री श्याम रजक। तेजप्रताप ने श्याम रजक को आरएसएस का एजेंट बताया।
कार्तिकेय सिंह की गिरफ्तारी पर SSP का बड़ा बयान, कहा कार्तिकेय पर कोई वारंट नहीं है
गाली सुनने के लिए नहीं बैठ सकते : तेज प्रताप
लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने श्याम रजक पर संगीन आरोप लगाए हैं। तेज प्रताप ने कहा कि कल के कार्यक्रम के बारे में पूछने पर श्याम रजक ने उनके पीए को साला कहा। साथ ही उन्होंने श्याम रजक पर खुद के लिए भी गाली देने का आरोप लगाया। बैठक से बाहर निकलते हुए तेजप्रताप यादव ने साफ कहा कि कोई गाली सुनने के लिए बैठेगा क्या?
तेजप्रताप के पास श्याम रजक की ऑडियो रिकॉर्डिंग!
तेज प्रताप ने साफ कहा कि उनके पास श्याम रजक की ऑडियो रिकॉर्डिंग है, जिसे वे सोशल मीडिया पर जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि श्याम रजक आरएसएस और भाजपा से जुड़े हैं। ऐसे लोगों की जगह राजद संगठन में नहीं है। तेजप्रताप ने कहा कि श्याम रजक की बात बिहार की पूरी जनता को सुनाएंगे। साथ ही उन्होंने श्याम रजक को पार्टी से बाहर करने की मांग की।
ऑडियो रिकॉर्डिंग में लाचार ‘श्याम रजक‘
श्याम रजक की आवाज वाली जिस ऑडियो रिकॉर्डिंग की बात तेजप्रताप कर रहे हैं वो insiderlive.com के पास भी आया है। हम उस ऑडियो की पुष्टि नहीं करते हैं। वैसे इस रिकॉर्डिंग में श्याम रजक की आवाज से मिलती हुइ आवाज में एक व्यक्ति कह रहा है कि ‘मंत्री बन गए हैं तो पीए फोन करते हैं। हमलोग भी मंत्री थे। सीधे बात होती थी। बड़ी दिक्कत है।’ ऑडियो में कुछ ऐसे गाली-गलौज वाले शब्द भी हैं।