रांची में चोरी की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही है, लेकिन इस बार चोरों के द्वारा चोरी का असफल प्रयास किया गया। मामला शाम के 7:00 बजे का है, जहां घर मालिक अली इकबाल और उसकी फैमिली शॉपिंग करने रिलायंस मार्ट गए हुए थे। जब वह शॉपिंग कर घर लौटे तब देखा बाहर ग्रिल का शीशा टूटा पड़ा है। मकान मालिक घर के अंदर गया तो देखा सारा सामान तितर-बितर किया हुआ है। जब वह अपने बेडरूम का दरवाजा खुला तो देखा चोर सामानों की चोरी कर भागने का प्रयास कर रहा था। आनन-फानन में मकान मालिक ने शोर मचाकर चोरों को दबोच लिया। चोरी का सामान चोरों ने फेंकने की भी कोशिश की लेकिन वहां स्थानीय लोगों और घर मालिक के सदस्यों ने चोरों के पास से चोरी कर ले जा रहे गहने बरामद कर इसकी सूचना पुलिस को दी।
गोपालगंज उपचुनाव में किसी को वॉकओवर नहीं, त्रिकोणीय लड़ाई का प्लॉट तैयार
मुलायम सिंह यादव का निधन, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ली आखरी साँस
चोरों ने लगभग डेढ़ लाख रुपए के गहने चुरा लिए थे
वहीं चोरों ने चोरी की बात स्वीकारी और चोरों ने स्थानीय लोगों के गुस्से को देखते हुए किस तरह चोरी किए उसका डेमो देकर लोगों को बताया। वही चोरों ने लगभग डेढ़ लाख रुपए के गहने चुरा लिए थे लेकिन घर मालिक के साहस के कारण चोर सफल नहीं हो सके।