दिल्ली में आज यानी 10 अक्टूबर को राष्ट्रीय जनता दल का खुला अधिवेशन आयोजित होने जा रहा है। वही रविवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी। जिस दौरान बैठक में एक ही पार्टी के नेता और लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप और और श्याम रजक आपस में भीड़ गए। तेज प्रताप ने श्याम रजक पर गाली गलौज और आरएसएस का एजेंट का आरोप लगाया। साथ ही तेजस्वी के इस बयान के बाद रजक की तबियत भी बिगड़ गई। तेज प्रताप का यह बयान पूरे तेजी से मीडिया में फैल गया। इन विवादों के बाद तेज प्रताप के भाई तेजस्वी और पिता लालू यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
लालू और तेज प्रताप का बयान
इस मुद्दे पर लालू यादव ने साफ कहा है कि पार्टी के नीतिगत फैसलों पर अब सिर्फ तेजस्वी यादव ही बोलेंगे। वही दूसरी और तेजस्वी यादव ने कहा है कि सबको खुश रखना मुमकिन नहीं है, लेकिन पार्टी के लिए साथ चलना होगा। हो सकता है मुझे आप पसंद नहीं, हो सकता है आपको मैं पसंद नहीं, लेकिन काम साथ में करना है तो साथ में चलना होगा। इस बात को लालू और तेजस्वी ने ट्विटर पर भी शेयर किया है।
दिल्ली में आज यानी 10 अक्टूबर को राष्ट्रीय जनता दल का खुला अधिवेशन आयोजित होने जा रहा है। वही रविवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी।
यह भी पढ़ें: शाह के आगमन पर ललन सिंह का बड़ा हमला, दे डाली यह नसीहत