बिहार सरकार स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) ने पूर्णिया के SP दया शंकर के कई ठिकाने पर एक साथ रेड किया है। IPS दया शंकर के यहां आय से अधिक 71 लाख 42 हजार रुपए के सबूत मिले हैं। SVU ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत FIR दर्ज कर कोर्ट से सर्च वारंट मिलने के बाद कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के बाद बिहार के पुलिस अधिकारियों में हलचल बढ़ गई है।
उपचुनाव में राजद ने मोहन गुप्ता व नीलम देवी को उतारा
तेजस्वी के साथ नीतीश जोड़ रहे पूरा विपक्ष, जदयू में भाजपा ने मचा दी भगदड़
2016 बैच के IPS हैं दया शंकर
पूर्णिया के एसपी के पद पर पदस्थापित दया शंकर 2016 बैच के IPS अधिकारी हैं। दया शंकर बिहार के कई जिलों में एसपी के पद पर रहे हैं। इनके खिलाफ भ्रष्टाचार की कई शिकायतें पहले से मिलती रही हैं। SVU ने मिल रही शिकायतों के बाद ADG एनएच खान ने एक जांच टीम गठित की है। जांच में यह पुष्टि हुई है कि IPS दया शंकर ने कई चल -अचल सम्पत्ति बनार्इ है, जो इनके आय श्रोत से अधिक है।
भ्रष्टाचार पर SVU की कार्रवाई
पहली नजर में यह मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा और आय से अधिक का पाया गया है। प्राथमिक जांच में 71 लाख 42 हजार के सबूत एसवीयू के हाथ लगे हैं। कोर्ट से सर्च वारंट मिलने के बाद SVU की टीम ने मंगलवार के सुबह से ही पूर्णिया एसपी दया शंकर के पटना स्थित घर आदि जगहों पर रेड किया है। चर्चा है कि SVU अब दया शंकर से जुड़े लोगों से पूछताछ कर सकती है। भ्रष्टाचार में IPS दया शंकर का साथ किस किसने दिया है, यह पता एसवीयू की टीम करेगी। अर्से के बाद बिहार के किसी IPS के ठिकाने पर रेड हो रही है। एसवीयू के कार्रवाई के बाद भ्रष्ट पुलिस पदाधिकारियों में हलचल है।