चतरा में अवैध बालू उत्खनन के विरुद्ध खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले के हंटरगंज प्रखंड से होकर बहने वाली ऐतिहासिक लीलाजन व निरंजना नदी से अवैध बालू उठाव करते तीन ट्रैक्टर समेत अवैध बालू लदे पांच ट्रैक्टरों को जप्त कर खनन विभाग ने तस्करों में हड़कंप मचा दिया है। हंटरगंज के वशिष्टनगर जोरी थाना पुलिस के सहयोग से जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास ने यह कार्रवाई की है। जप्त ट्रैक्टरों को जोरी पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है वहीं एफआईआर भी दर्ज करा दिया गया है। जोरी पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की पड़ताल के साथ-साथ मौके से फरार तस्करों के गिरफ्तारी को ले छापेमारी अभियान चलाने में जुट गई है।
ये भी पढ़ें : Ranchi : वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में झारखंड के तीन खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन, सरकार से सम्मान की आस
तस्कर व गाड़ी चालक व मजदूर भागने में सफल रहे
डीएमओ ने बताया कि छापेमारी टीम को देख नदी में अवैध बालू उठाव कर रहे तस्कर व गाड़ी चालक व मजदूर भागने में सफल रहे हैं। उन्होंने बताया कि नदी से बालू उठाव करते तीन ट्रैक्टर व अभियान चलाकर लौटबे के दौरान रास्ते मे हंटरगंज कॉलेज के समीप से दो और ट्रैक्टर को जप्त किया गया है। जप्त सभी ट्रैक्टरों के मालिक व संचालकों के अलावे तस्करों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है। डीएमओ ने बताया कि अभियान निरंतर जारी रहेगा। अभियान में जोरी थाना प्रभारी गुलाम सरवर के अलावे सशस्त्रबल के जवान शामिल थे।