पटना पुलिस ने बड़ी हथियार तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पहले से गुप्त सूचना के आधार पर पटना पुलिस और STF ने ये कार्रवाई की है। जिसमें मीणा आलम नाम के एक हथियार तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके पास अनिर्मित 25 पिस्टल पुलिस ने बरामद किया। पूछ ताछ में मीणा आलम ने बताया कि पूछताछ में व्यक्ति मीण आलम ने बताया कि हथियार कोलकत्ता के घाट में मुंगेर जिला के रहने वाला मो० एहसान ने दिया था। जिसे बैरिया बस स्टैण्ड के समीप रहने वाले मो० एतवारी को देना था। उसने बताया कि मो० एतवारी और एहसान दोनो एक ही गांव के रहने वाले हैं। बता दें कि पकड़ाये मीणा आलम वर्ष 2020 के फरवरी माह में सदर थाना जमुई में हत्या के केस में जेल जा चुका है।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की करवाई
STF एवं पटना पुलिस को कुछ दिनों पहले से ये सूचना मिल रही थी कि पटना में अपराधी हथियारो की तस्करी कर रहे हैं। कोलकता से बस से पटना लाया जाता है उन्होंने ये जानकारी मिली थी कि हथियार को कोलकता से बस से पटना लाया जाता है। इस सूचना पर बैरिया बस स्टेण्ड के आसपास पटना पुलिस लगातार निगरानी रख रही थी। इसी क्रम में 11 अक्टूबर को अगमकुओं थाना पुलिस को ये सूचना मिली कि हथियार तस्कर को झोला में हथियर लेकर कोलकाता से बस से बैरिया बस स्टैण्ड आने वाला है और किसी अन्य तस्कर को देने वाला है। जिसके बाद अगमकुआं थाना की पुलिस मौड़ी मोड़ के पास सादा लिबास में रहकर जा तस्कर का इंतेजार किया। जैसे ही तस्कर वहाँ पहुंचा पुलिस ने उसे पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है । ताकि इसमें शामिल और भी आपराधियों के खिलाफ करवाई की जा सके।
तस्कर के पास से ये चीजें हुई बरामद
- अर्धनिर्मित पिस्टल का बैरल 25 पीस
- अर्द्धनिर्मित पिस्टल का स्लाईडर 25 पीस 3. अद्धनिर्मित पिस्टल का बॉडी- 25 पीस
- नोकिया कंपनी का एनड्रायड मोबाइल-1 पीस
- रुपया– 8500
- कोलकत्ता से पटना आने का बस टिकट