गुरुवार 13 अक्टूबर को पूरे बिहार में जेडीयू ने बीजेपी के खिलाफ पोल खोल हल्ला बोल कार्यक्रम किया। पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे जेडीयू नेताओं और कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। जिसमें जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी शामिल हुए। उमेश कुशवाहा ने बताया कि राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर पार्टी के कार्यकर्ता धरने ने धरना दिया है। बता दें कि इस कार्यक्रम का कार्यक्रम का आयोजन पटना महानगर एवं पटना ग्रामीण जिला जनता दल यूनाइटेड की ओर से किया गया।
उमेश कुशवाहा ने बताया कार्यक्रम का उद्देश्य
जेडीयू की पोल खोल हल्ला बोल कार्यक्रम में शामिल हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताया साथ ही बीजेपी पर जम कर हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी के आरक्षण विरोधी चेहरे को बेनकाब करने के लिए ये कार्यक्रम किया जा रहा है। केंद्र सरकार के जिन गलत नीतिओं के कारण बेरोजगारी और महंगाई बढ़ी है उसी के विरोध में हमलोग धरने पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि 2007 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नगर निकाय की नियमावली में प्रावधान लाकर पिछड़ी,अतिपिछड़ी जाति और महिलाओं को आरक्षण देने का काम किया था। इस नियम के आधार पर तीन चुनाव हुए। लेकिन अब बीजेपी ने इसके खिलाफ याचिका दायर करवा के इसे रोकने का काम किया है। इससे बीजेपी का कला सच सामने आ गया है। बीजेपी कुछ भी कर ले लेकिन नीतीश कुमार के रहते कभी भी आरक्षण खत्म नहीं होगा।