सारण के छपरा में जयप्रकाश विश्वविद्यालय में मेगा युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन सीनेट हॉल में किया गया। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर फारूक अली, जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर आर पी बबलू, एनएसएस जेपीयू समन्वयक प्रो हरिश्चंद यादव , नेहरू युवा केंद्र छपरा के जिलाधिकारी युवा अधिकारी मयंक भदौरिया द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का विषय राष्ट्रीय एकता एवं एकजुटता था। जिसमें छह विभिन्न विधाओं में जैसे- 1.पेंटिंग ,2.कविता लेखन,3. भाषण प्रतियोगिता, 4. युवा संवाद 5. फोटोग्राफी एवं 6.संस्कृतिक नृत्य का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें: सीवान: रूपेश ने पहले ही प्रयास में सिविल जज बनकर किया गांव का नाम रौशन
कार्यक्रम में युवाओं का शानदार प्रदर्शन
क्रायक्रम में युवा प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लियावही लोकायुक्त के प्रथम सत्र में राष्ट्रीय एकता एवं एकजुटता पर युवाओं अपनी- अपनी भाषण से भावनात्मक उद्गार व्यक्त किया। वही भाषण प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम स्थान निशा कुमारी द्वितीय रोहित कुमार पांडे व तृतीय अंकित कुमार सिंह। पेंटिंग में प्रथम राजीव गुप्ता,द्वितीय खुशी कुमारी एवं तृतीय मधु कुमारी। तथा कविता लेखन में प्रथम अमृता कुमारी द्वितीय अनुपमा कुमारी व तृतीय आजाद कुमार। वही मोबाइल फोटोग्राफी में प्रथम स्थान साकिब राजा ख़ान , द्वितीय स्थान महावीर प्रसाद व तृतीय स्थान अमन कुमार रहे।