[Team Insider]: पटना सिटी में अपराध नियंतरण को लेकर पटना पुलिस ने जुआरियों और शराबीयों की धर पकड़ तेज कर दी है। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के खजूरबन्ना इलाके में गेसिंग सेंटर पर छापेमारी कर 9 लोगो को गिरफ्तार किया है। जहां से पुलिस ने 5800 नगद रुपये, मोबाइल, कैलकुलेटर समेत गेसिंग कूपन बरामद किया है।
लोगों से पैसे ऐंठते थे
पुलिस की मानें तो गेसिंग सेंटर चलाने वाले लोग भोले-भाले लोगों को रूपये दोगूना करने का विश्वास दिला कर गेसिंग सेंटर पर उससे पैसे एठते हैं। वहीं गेसिंग सेंटर पर छापेमारी के दौरान कई लोग भाग निकले जबकि पुलिस 9 लोगों की गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ कर फरार अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided